युवती और उसके पिता पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार, 8 माह से था फरार

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में करीब 8 महीने पहले युवती और उसके पिता पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एकतरफा प्यार में आरोपी ने युवती और उसके पिता पर धारदार ब्लेड से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, घटना 8 जनवरी 2023 की है, जब युवती अपनी बहन के साथ किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान युवक अभिनव यादव (25 वर्ष) वहां पहुंचा और युवती को तंग करने लगा। उसने कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो, क्यों अनदेखा करती हो। इसके बाद सबके सामने वो उसे परेशान करता रहा।

युवती  ने घर पहुंचकर अपने पिता को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पिता युवक से बातचीत करने के लिए उसके घर पहुंचा। उस वक्त युवक घर पर मौजूद नहीं था। घर लौटने पर युवक को पता चला कि युवती के पिता उसके घर आए थे, तो वो तुरंत उनके घर पहुंच गया। युवक ने युवती और उसके पिता पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। घायल पिता और युवती ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। 8 महीने के बाद आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय नगर से गिरफ्तार कर लिया। सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ ASI श्याम बघेल ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार था, उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Latest News

शराब की बोतल में निकला मकड़ी का टुकड़ा, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर

कोरबा। जिले में शराब प्रेमियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘शोले’ ब्रांड की शराब की शीशी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -