मेडिकल के छात्रा ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात, जाँच में जुटी पुलिस

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सिम्स मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में MBBS कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली, इस घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सहेलियों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम भानू प्रिया सिंह है, जो की 2018 बैच की MBBS की छात्रा थी। साल 2023 में वो पास आउट हुई थी, जिसके बाद अंबिकापुर जिले के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशीप कर रही थी। बीते शनिवार को वह बिलासपुर में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई हुई थीं और सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में ठहरी थी। इस दौरान आज दोपहर उसने अपनी सहेली के रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

बताया जा रहा है कि जिस समय डॉक्टर ने आत्महत्या की, उस समय उसकी सहेली रूम में नहीं थी। जब दूसरे रूम में रह रही मेडिकल छात्राओं को पता चला कि डॉक्टर भानू प्रिया फंदे पर लटक रही है, तब उन्होंने उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी सिम्स के डीन सहित अन्य स्टाफ को दी गई।

बता दें कि घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है, मृतिका ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बात अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बेटी की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। 

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -