मां ने की बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

Must Read

जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ): जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महंत में महिला ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। आरोपी रोज-रोज शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। जब मां पैसे नहीं देती थी तो गुस्से में वह गालीगलौज करता था। इससे परेशान होकर मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला अघन बाई सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -Girl in a jacket

सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे सुनील कुमार सूर्यवंशी (26) घर पहुंचा और अपनी मां अघन बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मां ने कहा कि उसके पास शराब के लिए पैसे नहीं हैं, तो वो गालीगलौज करने लगा। उसने घर में रखी बाइक और टीवी को भी तोड़ दिया। इसके बाद अपनी मां की पिटाई करने लगा।

रोज-रोज की गालीगलौज, मारपीट और विवाद से तंग आकर मां ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटे सुनील के सिर पर कई बार हमला किया। जिसमें सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी मिलने पर नवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी मां अघन बाई सूर्यवंशी (46) को गिरफ्तार कर लिया है। नवागढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में अघन बाई ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Latest News

प्रदेश भर में लाखों राशन कार्डधारी नदारद, इनके नाम पर हर महीने राशन का हो रहा आबंटन, सत्यापन के बाद हटाए जायेंगे नाम…

रायपुर (आधार स्तंभ) :  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -