रायपुर(आधार स्तंभ) : साय सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रमोशन के बाद नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 7 सहायक संचालकों को उपसंचालक और जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदोन्नत कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल विभागीय कार्यों की गति तेज करने और जिलेवार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अन्य पदस्थापित अधिकारियों की सूची मंत्रालय द्वारा शीघ्र सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।
साय सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक पुनर्संरचना को महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकुशलता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।




