भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में किसानों को समय पर नहीं मिल रहा खाद-बीज : चातुरी नंद

विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया पुटका सोसायटी का घेराव

Must Read

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान

- Advertisement -

सरायपाली(आधार स्तंभ) : क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुटका सहकारी समिति का घेराव किया। वे किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के नाम सोसायटी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

मीडिया को जारी किए प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि क्षेत्र के सोसायटियों में लगातार खाद की किल्लत बनी हुई है। उच्चाधिकारियों को किसानों की समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा रही है जिससे किसान खेती में पिछड़ रहे है।

विधायक नंद ने यह भी कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से किसान परेशान है। मानसून सत्र पहुंचने के बाद भी सरायपाली क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में खाद की कमी से लगातार बनी हुई हैं। सेवा सहकारी समितियो में आज तक खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण नहीं किया गया है, जिससे किसानों को खाद्य आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल हो गई है। किसानों को खाद्य भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने का सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश के किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी मंदाकिनी साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुहीपाली अध्यक्ष बलराम भोई, जनपद सदस्य पूजा तिवारी, तीरीथ बाई मानिकपुरी, निलेश तिवारी, विक्की तिवारी, माखन मिश्रा, नवीन यादव, धनीराम बरिहा, पांडवा, निराकार, टीकाराम, परमेश्वर, प्रहलाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -