भाई को बचाते बह गए पवन का शव बरामद, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के राताखार एनीकेट डैम में शनिवार को पिकनिक के दौरान हादसा हो गया। पवन सिंह नामक युवक ने अपने बड़े भाई श्याम सिंह को डूबने से बचाने के लिए तेज बहाव वाले डैम में छलांग लगा दी। श्याम को तो परिवार और दोस्तों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन पवन तेज धारा में बह गया। आज सुबह उसका शव सर्वमङ्गला मंदिर के निकट हसदेव नदी तट पर मिला। परिजनों में कोहराम मचा है और शुभचिंन्तकों में शोक व्याप्त है।

घटना दोपहर करीब 2 बजे की थी जब पवन अपने दोस्तों व परिवार के कुछ सदस्यों के साथ डैम के किनारे पिकनिक मना रहा था। नहाने के दौरान श्याम सिंह अचानक गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा। यह देखते ही पवन बिना सोचे-समझे पानी में कूद पड़ा। दोस्तों की मदद से श्याम को तो बचा लिया गया, लेकिन पवन बह गया। डैम का जलस्तर ऊंचा होने और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। दर्री थाना स्टाफ, नगर सेना की गोताखोर टीम और स्थानीय प्रशासन ने तलाश अभियान जारी रखा। गोताखोरों ने डैम के आसपास के क्षेत्रों में सघन खोजबीन की, लेकिन पवन नहीं मिला।

तलाश की कड़ी में आज सुबह सर्वमंगला मंदिर के सामने छठ घाट पर कुछ लोगों ने एक बहते हुए शव को देखा उसे किनारे लगाने की कोशिश की गई लेकिन बहाव में आगे निकल गया। यहां डोंगा चला रहे कुछ लोगों ने हिम्मत कर किसी तरह से शव को किनारे लगाया और सूचना पुलिस को दी गई। उसकी पहचान पवन के रूप में हुई है। जानकारी होते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

पवन के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। पवन के बड़े भाई गणेश सिंह ने बताया, “पवन सबसे छोटा और लाडला बेटा था। वह मजदूरी करके परिवार की आर्थिक मदद करता था। श्याम को बचाने के लिए उसने अपनी जान की बाजी लगा दी। हम सब टूट चुके हैं।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -