दुर्ग (आधार स्तंभ) : दुर्ग जिले के भिलाई में शनिवार सुबह चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास एक बोरे में लाश मिली है। सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े बोरे से दुर्गंध आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे की रस्सी खोलकर देखा तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव मिला। जो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है।
लाश मिलने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस का अनुमान है कि हत्या कहीं और कर शव को पहचान छिपाने के इरादे से यहां फेंका गया हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मौके की पंचनामा कार्रवाई की गई। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान और घटना से जुड़े आरोपियों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।



