बीच बचाव करना पड़ा भारी, भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी मार किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के जटगा थाना क्षेत्र के धोबघाट पटेल पारा में भतीजे ने चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा को जटगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धोबघाट पटेल पारा में रहने वाले 19 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल का विवाद गांव में ही रहने वाले उसके दोस्तों से हो गया। इसके बाद उसका चाचा 36 वर्षीय बनवारी लाल पटेल बीच-बचाव करने मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके भतीजे पुरुषोत्तम ने ही चाचा बनवारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। लहूलुहान चाचा जमीन पर गिर पड़ा। इधर आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घायल को पहले जटगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना जटगा चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बनवारी को जटगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। परिजनों और आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी जंगल की ओर भाग गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से भी पूछताछ की गई है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Latest News

शराब की बोतल में निकला मकड़ी का टुकड़ा, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर

कोरबा। जिले में शराब प्रेमियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘शोले’ ब्रांड की शराब की शीशी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -