बाईक सवार पर टूटकर गिरा 11 KV का तार, हाई वोल्टेज करंट से बाईक के साथ जल गया चालक

Must Read

करतला(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बाईक चालक की मौत हो गयी है। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक नोनबिर्रा से लगे सेन्द्रीपाली में आज सुबह ग्राम के ही एक व्यक्ति ताराचंद अग्रवाल अपने फूल तोड़ने के कार्य से निकला था कि उसके ऊपर 11kv लाईन संचालित होने वाली तार टूट कर गिर पड़ी। तार उसके बाईक में गिरी।

वहीं जमीन गीली थी जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया जिससे बाईक जलने लगी और हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से उस व्यक्ति की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुंची थी। वहीं उससे भीतर किसने जाने दिया इसकी जानकारी नही है।

Latest News

कोरबा में अमोनियम नाइट्रेट लदा ट्रक सरकारी परिसर में पूरी रात रहा खड़ा, सुरक्षा नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं

  कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिला प्रशासन के मुख्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खुलासा...

More Articles Like This

- Advertisement -