बलरामपुर (आधार स्तंभ) : जिले में मंगलवार रात को लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक लूतिया डैम टूटने तबाही का मंजर देखने को मिला है। डैम के नीचे बसे दो घर बह गए। हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि चार लोग अभी भी लापता है। वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम तैनात कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण करीब तातापानी चौकी क्षेत्र का 50 साल पुराना लूतिया बांध पानी से लबालब भर गया था। मंगलवार रात 10 बजे अचनाक बांध टूट गचा, जिससे तबाही मच गई। डैम टूटने से नीचे बसे दो मकान पूरी तरह बह गए और कई मवेशियों की मौत हो गई। कुछ मवेशियों के बह जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
कलेक्टर, एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत टीम तैनात की गई। एनडीआरएफ और प्रशासन की संयुक्त टीम अब भी रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।