बांगो बांध के 6 गेट खुले, 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है। इसके कारण बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी गई है।

रात 10:30 बजे गेट संख्या 4 और 8 की ओपनिंग 50-50 सेमी बढ़ा दी गई थी। वर्तमान में, गेट संख्या 5 और 6 को 1.50 मीटर, गेट संख्या 4 और 8 को 1.00 मीटर, गेट संख्या 3 को 0.50 मीटर और गेट संख्या 9 को 0.50 मीटर खोला गया है।

सभी गेटों से कुल 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार, बांध से कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।

इससे पहले, बांध के जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए सुबह 5:00 बजे दो नए गेट, गेट संख्या 3 और 9 को खोला गया था। बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाने से पहले ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था।

कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के जलस्तर की निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार गेटों को खोला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Latest News

SBI यूजर ध्यान दें! कल नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, ये है वजह

छत्तीसगढ़ (आधार स्तंभ) : स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट और इससे जुड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -