बांगो बांध के खोले गए 3 गेट, बांध प्रबंधन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील,

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए मंगलवार सुबह मिनीमाता बांगो बांध के गेट खोले गए। सुबह 9:10 बजे बांध का जलस्तर 358.29 मीटर एवं जलभराव 91.83 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस दौरान बांध में 59,106 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। मुख्य अभियंता बिलासपुर एवं अधीक्षण अभियंता कोरबा से चर्चा व अनुमति उपरांत तीन गेट खोलकर बाढ़ के पानी को नियंत्रित करने की कार्रवाई की गई।

सुबह 9:00 बजे गेट संख्या 4 को 0.25 मीटर, गेट संख्या 6 को 0.50 मीटर तथा गेट संख्या 8 को 0.25 मीटर खोला गया, जिससे 5,941 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके साथ ही हाइड्रेल पॉवर प्लांट के माध्यम से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस प्रकार कुल 14,941 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा गया।

हालाँकि गेट खोलने के बाद भी बांध का जलस्तर स्थिर रहा। इसके चलते सुबह 9:40 बजे गेट संख्या 4 को 0.50 मीटर, गेट संख्या 6 को 1.00 मीटर और गेट संख्या 8 को 0.50 मीटर तक खोला गया। वर्तमान में तीनों गेटों से 11,837 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा हाइड्रेल पॉवर प्लांट से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के साथ कुल 20,837 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में बहाया जा रहा है।बांध प्रबंधन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब पर लगा बैन, पकडे जाने पर लगेगा 21 हजार का जुर्माना

छत्तीसगढ़(आधार स्तंभ) : हर के 7 किमी दूर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम मनकी में इन दिनों शराब सेवन...

More Articles Like This

- Advertisement -