कोरबा (आधार स्तंभ) :: जिले में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर गंभीर रूप से बढ़ गया है। 04 अक्टूबर की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 358.10 मीटर और जलभराव 90.71 प्रतिशत दर्ज किया गया। बांध में जलस्तर और आवक लगातार बढ़ने के कारण, जलभराव 92 प्रतिशत के आसपास पहुंचने या अत्यधिक जल की आवक होने पर बांध का गेट तृतीय बार खोला जा सकता है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी एसडीएम, स्वास्थ्य, विद्युत और अन्य विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने और सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बांध और नदी के समीपस्थ इलाकों से चल-अचल परिसम्पत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने का भी आदेश दिया है।
ध्यान दें: कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो बांध धमेन्द्र निखरा ने जनता और संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि वे अपनी चल-अचल परिसम्पत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान ठेकेदार, औद्योगिक इकाई और संस्थान भी अपने परिसम्पत्तियों को बाहर निकालें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अकस्मात बाढ़ से होने वाली क्षति के लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा।
बाढ़ चेतावनी के तहत बांगो, चर्रा, पोड़ी-उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, टुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा, सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाड़ा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनगुड़ा, जेल गांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाटा, लोतलोता, स्याहीमुड़ी, कोडा, हथमार, झोरा और सिरकीकला सहित अन्य संभावित प्रभावित गांवों में मुनादी कराई जाएगी।