*जे ई की निष्क्रियता से क्षेत्र के लोग बिजली गुल की झेल रहे मार*
बरपाली (आधार स्तंभ) – हर साल की तरह इस साल भी गर्मी आते ही बरपाली विद्युत वितरण क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गयी है जिससे लोग काफी परेशान हैं और बिजली विभाग के कर्मचारी बेसुध हैं। बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले गाँवों की संख्या काफी ज्यादा है। गर्मी के मौसम आने से पहले ही विद्युत विभाग को सभी तरह के मेंटेनेंस कर लेने चाहिए लेकिन हर वर्ष की तरह रख रखाव के नाम पर बिजली तो घंटो तक काटी जाती है लेकिन थोड़े से हवा के झोंके आने पर ही बिजली विभाग की पोल खुल जाती है। बिजली के बार बार बंद होने से आम जनता काफी परेशान है। हद तो तब हो जाती है जब रात रात भर बिजली बंद होने पर भी बरपाली जे ई नींद से नहीं जागते।
लोगों का कहना है कि पहले तो काफी हद तक विद्युत व्यवस्था ठीक थी लेकिन जब से नए जे ई मानिकपुरी बरपाली वितरण केंद्र में आये हैं तब से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था और ज्यादा चरमरा गई है। बरपाली क्षेत्र के बिजली रहने न रहने से उनको कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता क्योंकि जे ई मानिकपुरी साहब कोरबा से रहकर ही बरपाली विद्युत वितरण केंद्र की व्यवस्था संभाल रहे हैं, मुख्यालय में तो उनके दर्शन दुर्लभ रहते हैं। बरपाली विद्युत वितरण केंद्र का क्षेत्र बहुत फैला हुआ है और कर्मचारियों की संख्या काफी कम है जो ठेका कर्मचारियों के बलबूते ही चल रहा है। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बंद का कंप्लेन दर्ज करवाने के कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कर्मचारी व्यवस्था सुधारने नई पहुँचता।
लोगों का कहना है कि बिजली आती कम और जाती ज्यादा है ऐसे में यह सवाल उठता है कि ना कोई आंधी तूफान ना ही बारिश फिर भी बिजली बंद क्यों? अगर ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य मौसम में विद्युत व्यवस्था इतनी खराब है तो आने वाले समय में बरपाली क्षेत्र अंधेरे में डूब जायेगा। लोगो का कहना है की शायद तक जे ई साहब को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है इसीलिए कनिष्ठ अभियंता मानिकपुरी कोरबा शहर में रह कर ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था संभाल ले रहे हैं। अब देखना यह है कि लोगों को बिजली बंद की समस्या से निजात मिलती है या फिर जनता को भीषण गर्मी की मार झेलते हुए दिन काटना पड़ेगा।