बगैर नंबर प्लेट बाइक चलाने वालों को पुलिस की सख्ती,17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई…

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ)  : बिलासपुर में बिना नंबर प्लेट और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार की शाम रिवर व्यू क्षेत्र में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर पांच बिना नंबर प्लेट की बाइकों को जब्त किया। इन वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। इसके अलावा 17 अन्य वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। दरअसल, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी कर वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिससे बचने के लिए नंबर प्लेट निकालकर गाड़ी चला रहे हैं।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत दंडात्मक एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शहर में लूटपाट, छेड़खानी और गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के साथ ही कुछ वाहन चालक जानबूझकर नंबर प्लेट हटा रहे हैं। ताकि, ट्रैफिक नियम तोड़ते समय वे शहर के चौक-चौराहे पर लगे कैमरों के शिकंजे से आने से बच सकें। पुलिस ने अभियान के दौरान जिन पांच दोपहिया वाहनों को जब्त किया, वे सभी बिना नंबर प्लेट के संदिग्ध परिस्थिति में पाए गए। इन पर कोई पहचान चिन्ह भी अंकित नहीं था, जिससे इनके आपराधिक गतिविधियों में उपयोग की आशंका जताई गई है।

पुलिस ने इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच कर रही है। वहीं जिन 17 अन्य वाहनों पर चालान काटा गया, उनमें अधिकांश में नंबर प्लेट या तो गलत ढंग से लगाई गई थी या जानबूझकर आड़े-तिरछे ढंग से फिट की गई थी ताकि उनकी पहचान कैमरों में न हो सके। सीएसपी निमितेश सिंह का कहना है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, रिंग रोड और अन्य मार्गों पर लगे कैमरों से बचने के लिए असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अब सामान्य घरों के लोग भी बिना नंबर प्लेट या फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहन दौड़ा रहे हैं। इनका उद्देश्य चालान से बचना और ट्रैफिक नियमों को धता बताना है। लेकिन, पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी वाहन चालकों को निर्देश दिया है कि वे मोटर व्हीकल नियमों के अनुसार अपने वाहनों में मानक, स्पष्ट और वैध नंबर प्लेट लगाएं। यदि कोई व्यक्ति चालान से बचने के उद्देश्य से नंबर प्लेट हटाता है, उसमें छेड़छाड़ करता है या फर्जी नंबर का उपयोग करता है, तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। बिना नंबर प्लेट या फर्जी नंबर के वाहन चलाने वालों पर जीरो टालरेंस नीति अपनाई जाएगी। पुलिस की नजर हर चौक-चौराहे पर है।

Latest News

कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉकों की उल्लेखनीय उपलब्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व कृषि क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कोरबा(आधार स्तंभ) : नीति...

More Articles Like This

- Advertisement -