कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले में तुमान कटघोरा-पेंड्रा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। शनिवार (4 अक्टूबर) को बरबसपुर जटाशंकरी नदी के पुल पर रेलिंग के पास खड़े संदीप यादव को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मामला जटगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, संदीप यादव (24 साल) पुल की रेलिंग पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराया। वहीं, परिजनों ने मुआवजे को लेकर चक्काजाम भी किया था।
25 हजार मुआवजा के बाद धरना खत्म
इस हादसे के बाद सड़क पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। कटघोरा थाना प्रभारी ने तहसीलदार से बात कर जाम खुलवाने के लिए मृतक के परिजनों को 25,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
पुलिस ने संदीप को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक संदीप यादव बरबसपुर का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ खेती-किसानी में सहयोग करता था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रक चालक की तलाश जारी
कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।