कोरबा (आधार स्तंभ) : विभिन्न आवेदको के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन दिनांक 21.07.2025 में आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि वर्तमान में स्कूलों में किये जा रहे मानदेय शिक्षक एवं मानदेय नृत्य व्यवस्था में कुछ प्रधान पाठको के द्वारा आवेदन नहीं लिये जा रहे है एवं मानदेय शिक्षक/मानदेय मृत्य रखने की अंतिम तिथि 21.07.2025 के पूर्व ही मानदेय शिक्षक/मानदेय भृत्य का चयन कर लिया गया है।

तत्संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के आधार पर मानदेय शिक्षक / मानदेय भृत्य रखने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 24 जुलाई 2025 किया गया है। सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों की विस्तृत सूची संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करते हुए नियमानुसार योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाए। यदि इसके पूर्व चयन कर लिये है तो वृद्धि तिथि तक आवेदन प्राप्त कर पुनः चयन की कार्यवाही पूर्व में जारी निर्देशानुसार किया जाए।