फर्जी फोन पे कर ठगी करने वाला गिरोह का एक युवक पकड़ाया दो फरार

Must Read

फर्जी फोन पे कर ठगी करता एक युवक पकड़ाया

बरपाली(आधार स्तंभ) : आजकल क्षेत्र में ठगी करने वाला गिरोह बहुत सक्रिय है। लोगों को ठगने का नया नया तरीका अपनाया जा रहा है। ऐसा ही एक ठग बरपाली क्षेत्र में लोगों द्वारा पकड़ा गया है।

ज्ञात हो कि आजकल ऑनलाइन ठगी का मामला बहुत ज्यादा हो रहा है। लोगों को ठग गिरोह द्वारा तरह तरह से ठगने का तरीका अपनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बरपाली स्थित एक दुकान में देखने को मिला।

बरपाली के भारतीय स्टेट बैंक के सामने क्लासिक शूज कलेक्शन के संचालक नीरज यादव के दुकान में तीन युवक जूता खरीदने आये। उनमें से एक युवक द्वारा जूता खरीद कर 570 फोन पे किया गया। फोन पे करने के बाद नीरज को उक्त युवक द्वारा स्क्रीन शॉट भेजा गया जिसमें ट्रांसक्शन सक्सेसफुल दिख रहा है किंतु पैसा नीरज यादव के एकाउंट में नहीं आया। तब दुकानदार द्वारा उक्त युवकों से खाता में पैसा नहीं आने की बात कही तब उनमें से दो युवक मौके से भाग गए। फोन पे करने वाले युवक को दुकानदार द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनुराग चौहान पिता होरी लाल उम्र 26 वर्ष निवासी नवधा चौक मुड़ापार कोरबा का होना बताया। पकड़े गए युवक द्वारा अपने साथियों का नाम नहीं बताया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों द्वारा उरगा थाने में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपी युवक को थाने ले जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बताया जा रहा है इन्हीं ठगों द्वारा दो दिन पहले भैंसमा के एक कपड़े दुकान रॉयल कलेक्शन के संचालक मो अलाउद्दीन से 4850 रुपये और चॉइस सेंटर में 3000 का भी ठगी किया गया है जो कि दुकान के सी सी टी वी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।

Latest News

कटघोरा वनमंडल में 53 हाथियों का दल कर रहा विचरण, इलाके में मचा हड़कंप…

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के पचरा बीट में 53 हाथियों का दल विगत...

More Articles Like This

- Advertisement -