प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संवर रहे सपने, छत पर बनाए खुद के बिजलीघर से कमलेश साहू का घर हुआ रोशन

Must Read

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संवर रहे सपने

छत पर बनाए खुद के बिजलीघर से कमलेश साहू का घर हुआ रोशन

सक्ती(आधार स्तंभ) :  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को घरों तक पहुंचाकर उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत सौर ऊर्जा अपनाने वाले नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिले में इस योजना से कई लोगों को फायदा हुआ है। डभरा निवासी श्री कमलेश साहू ने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाया। सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना श्री कमलेश साहू जैसे कई लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। सूर्य की ऊर्जा का इस्तेमाल कर लोग घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए बताया कि इसके लिए उन्हें सरकार से 78 हजार की सब्सिडी भी मिली है। इससे उन्हें आर्थिक बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी योजना है सभी को इसका फायदा लेना चाहिए।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना क्या है –

इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लाण्ट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उक्त स्थापित प्लाण्ट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से जुड़ेगा जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आमदनी भी मिल जाती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और नवीन रोजगारों का सृजन होगा तथा नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। शासन द्वारा इस योजना में सोलर पैनल अनुसार 30 हजार रूपये से लेकर 78 हजार रूपये तक अनुदान भी दिया जाता है। इच्छुक उपभोक्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से लाभ ले सकते है।

Latest News

बीमार को कंधे पर अस्पताल ले जाते दिखे परिजन,21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए

सूरजपुर (आधार स्तंभ) :  “ज़रा सोचिए 21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए। बीमार को...

More Articles Like This

- Advertisement -