नई दिल्ली (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे जनसमूह को संबोधित करेंगे और हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन के सम्मान में एक स्मारक सिक्का व डाक टिकट जारी करेंगे।
सम्मेलन का विषय “सदाबहार क्रांति: जैव-खुशी का मार्ग” है, जो प्रोफेसर स्वामीनाथन के खाद्य सुरक्षा और सतत विकास के प्रति समर्पण को रेखांकित करता है। 7 से 9 अगस्त तक चलने वाला यह सम्मेलन एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन, कृषि मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के सहयोग से आयोजित होगा।