प्रगतिशील जायसवाल (कलार) समाज के सामाजिक भवन का शिलान्यास सांसद राहुल गांधी के कर कमलों से सम्पन्न

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) : प्रगतिशील जायसवाल (कन्नो) कलार समाज को भूपेश बघेल सरकार की सौगात। भूमि आबंटित कर भवन के लिए दिए 25 लाख का अनुदान। भूमि पूजन व शिलान्यास सांसद राहुल गांधी के कर कमलों से सम्पन्न।

ज्ञात हो कि प्रगतिशील जायसवाल(कन्नो) कलार समाज द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में सामाजिक भवन हेतु भूमि के लिए राज्य सरकार को आवेदन दिया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधिवत भूमि आबंटित कर भवन निर्माण के लिए 25 लाख का अनुदान प्रदान किया गया। उक्त आबंटित भूमि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद राहुल गांधी द्वारा 25 सितंबर को विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में जायसवाल समाज के पदाधिकारियों के साथ समाज के सदस्यों के अलावा विशाल जनसमूह शामिल थे।

प्रगतिशील जायसवाल(कन्नो) कलार समाज को बिलासपुर के बहतराई वार्ड क्र 49 प ह न 48 खसरा नं 329 रकबा 5.820 हेक्टेयर में से 7500 वर्ग फीट की भूमि छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश से आबंटित की गई है। भूमि आबंटन के बाद सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा समाज के सदस्यों के सहयोग से भूमि का रजिस्ट्री व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी। पिछले दिनों बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भवन निर्माण के लिए 25 लाख की राशि देने की घोषणा की गई थी। जिसमें अपने वादे पर खरा उतरते हुए भूपेश सरकार द्वारा 25 लाख की राशि स्वीकृत करते हुए भूमि पूजन व शिलान्यास कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।

प्रगतिशील जायसवाल समाज के अध्यक्ष देवकुमार कौशिक द्वारा पूरे समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अध्यक्ष कौशिक द्वारा बताया गया कि जायसवाल समाज की इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद भी बिलासपुर जैसे महानगर में एक भी सामाजिक भवन नहीं था। इससे सामाजिक कार्यक्रम, बैठक आदि के लिए बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। अब सरकार द्वारा दिये गए भूमिदान और भवन निर्माण के लिए अनुदान से हमारी समस्या का निराकरण हो जाएगा। जायसवाल समाज की प्रगति में इस भवन की अहम भूमिका होगी। जायसवाल समाज के अध्यक्ष द्वारा सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ समस्त प्रशासनिक अमला को धन्यवाद प्रदान किया गया।

Latest News

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी...

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद...

More Articles Like This

- Advertisement -