पेड़ से एक युवक को लटकता पाया गया, कारण का पाता लगाने में जुटी पुलिस।।

Must Read

कोरबी(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के पसान थाने के कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रोदे के आश्रित ग्राम डंग बोरा के पहाड़ में बस्ती के निकट ही चार के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी हुई हालत में देखी गई। पिछले चार दिनों से इस घटना की खबर है लेकिन किसी ने भी इसकी सुचना पुलिस को नहीं दी। 

आज दोपहर ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच पति हार सिंह कंवर को इस बारे में बताया तो उन्होंने तत्काल ग्राम कोटवार को अवगत कराया। उसने बुधवार को ग्राम डंग बोरा पहाड़ घटना स्थल पर वार्ड पंच शिवमंगल एवं ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो लगभग 20 से 25 वर्षीय युवक चार के पेड़ में लटकती हुई हालत में दिखा।

मृतक युवक सफेद रंग की हाफ गंजी,काला कलर की फुल पेंट पहने है नीचे जमीन में गिरा नीले रंग का जैकेट तथा नीले रंग की चप्पल नजर आया। युवक काले व सफेद रंग के गमछे में फांसी के फंदे से लटका हुआ है।

पास में ही एक मोटरसाइकिल टी व्ही एस स्पोर्ट्स,क्रमांक सी जी 12 एके 4812 मौजूद है जिससे माना जा रहा है कि वह मृतक की है।

बहरहाल कोटवार के माध्यम से गांव के वार्ड पंच शिवमंगल सिंह पुलिस को सूचना दी और पुलिस घटना स्थल रवाना हो चुकी है।

Latest News

गुरुद्वारे में निकला 5 फिट लम्बा सांप, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

  कोरबा(आधार स्तंभ) :  – कोरबा के टी पी नगर गुरुद्वारे में दोपहर 1 बजे एक सांप निकल आने से...

More Articles Like This

- Advertisement -