कोरबा (आधार स्तंभ) : चैतमा पेट्रोल पंप में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे लाठी-डंडा और चाकू से लैस 4 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। दो बाइक में पहुंचे बदमाशों ने कर्मचारियों कांशीराम टांडिया और राजकुमार कश्यप को बंधक बनाते हुए लगभग साढ़े 8 हजार रुपए लूट लिए।
घटना पाली थाना क्षेत्र की चैतमा चौकी अंतर्गत हुई। कर्मचारियों के संभलने से पहले ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए उन्होंने बैग व गल्ले में रखी बिक्री की रकम को समेट लिया। इसके बाद दोनों कर्मचारियों को पेट्रोल पंप के कमरे में बंद कर बदमाश फरार हो गए। कर्मचारियों ने किसी तरह मैनेजर रामकुमार पटेल को फोन कर घटना की जानकारी दी। मैनेजर मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर कांशीराम के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए, जिसके चलते उसे अस्पताल भेजा गया।
प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी। क्षेत्र में इससे पहले भी कई पेट्रोल पंपों में इसी तरह लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि अब ऑनलाइन भुगतान बढ़ने से कैश की मात्रा कम रहती है, फिर भी पेट्रोल पंपों को निशाना बनाए जाने की वारदातें थम नहीं रही हैं।

