पिकअप और कार में टक्कर बाल-बाल बचे ड्राइवर और हेल्पर, इधर थाने के पास दुकानों में

Must Read

दुर्ग (आधार स्तंभ) :  दुर्ग में मंगलवार रात एक पिकअप और कार में टक्कर हो गई। जबकि कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दोनों मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

मोहन नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क चौक पर महाराष्ट्र पासिंग की पिकअप (MH 40 CT 7094) और एक लाल रंग की कार (CG 24 P 0669) के बीच टक्कर हुई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा सड़क पर ही घूम गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप भी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।

इस हादसे में पिकअप ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बच गए। ड्राइवर ने बताया कि वह नागपुर से संतरा लेकर बिलासपुर जा रहा था। उसने दावा किया कि वह  के अनुसार आगे बढ़ रहा था, तभी सिविल लाइन की ओर से आ रही कार ने सिग्नल का उल्लंघन करते हुए गुरुद्वारा रोड की ओर तेजी से मोड़ दिया, जिससे टक्कर हो गई।

वहीं, कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने देर रात कई दुकानों के ताले तोड़े। सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि गुटखा, सिगरेट, चॉकलेट और नकदी गायब थी।

घटनास्थल के निरीक्षण से पता चलता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्हें इलाके की पूरी जानकारी थी। व्यापारियों का कहना है कि दो दिन पहले भी इसी तरह की सेंधमारी हुई थी, और चोर अभी तक फरार हैं। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है।

 

Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -