पाली मुख्य मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसा: युवक की मौत, तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल

Must Read

पाली(आधार स्तंभ) :  ग्राम बंधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।जानकारी के अनुसार, खरमोरा निवासी अभय और नूनेरा निवासी राधा, रौशनी एवं आँचल नामक तीन युवतियां एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर कनकी मेला जा रही थीं। इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में अभय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।स्थानीय लोगों की मदद से 112 वाहन द्वारा घायलों को तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी है।गौरतलब है कि इसी स्थान पर लगभग एक माह पहले भी ऐसा ही एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

Latest News

कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉकों की उल्लेखनीय उपलब्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व कृषि क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कोरबा(आधार स्तंभ) : नीति...

More Articles Like This

- Advertisement -