पानी से बर्बाद ट्रामा सेंटर का बेसमेंट,लाखों की सम्पत्ति खराब

Must Read

प्रारम्भिक खामियों के कारण भूतल के कमरे, लिफ्ट,रैम्प सब पानी-पानी हो रहे

कलेक्टर ने सुध ली है, अब जल्द होगी मरम्मत

कोरबा(आधार स्तंभ) :  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में उनके द्वारा अगस्त 2023 में उद्घाटित 8 करोड़ का ट्रामा सेंटर तत्कालीन निर्माण संबंधी अनदेखी/खामियों का शिकार हुआ है। बताया जाता है कि निर्माण के समय से ही इसके भूतल में जमीन के भीतर से पानी का रिसाव शुरू हुआ और वह आज तक निरंतर हो रहा है। बरसात के दिनों में यह रिसाव काफी मात्रा में होने से भूतल में घुटने तक पानी भरने की समस्या होती रही है। पानी बाहर निकालने के लिए यहां मोटर पंप भी लगाया गया है।

भूतल में जहां कि टाइल्स आदि लगाने के साथ-साथ मरीज के आवागमन के लिए रैम्प, लिफ्ट और विद्युत आपूर्ति के लिए इलेक्ट्रिक पैनल कक्ष भी स्थापित किया गया। यहां अस्पताल के चिकित्सकीय कामकाज/स्टोर से संबंधित लगभग आधा दर्जन कमरे भी निर्मित कराए गए हैं लेकिन लगातार जल भराव के कारण इन सभी कमरों का इस्तेमाल बंद कर दिया गया। लिफ्ट खराब हो चुकी है और कबाड़ के शक्ल में भूतल का हिस्सा लंबे समय से दर्शित हो रहा है। बारहों महीने भूतल में पानी भरा होने के कारण जहाँ नींव के कमजोर होने, सीपेज की समस्या बढ़ने की संभावना को बल मिलता रहा है वहीं इसके कारण ट्रामा सेंटर का एक बड़ा हिस्सा अनुउपयोगी साबित होता आया है। इस तरफ ना तो ट्रामा सेंटर के प्रबंधन, मेडिकल कॉलेज प्रबन्धन ने पूर्व में ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन ने।

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -