पांचवी आठवीं का बोर्ड परीक्षा बना मजाक,  बिना प्रश्न पत्र के लिया जा रहा पूरक परीक्षा, समय सारिणी में परीक्षा समय का कोई उल्लेख नहीं

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में शिक्षा व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि अब बोर्ड परीक्षा का भी मजाक बना के रख दिया गया है। पांचवी आठवीं के पूरक परीक्षा में शिक्षा विभाग का लापरवाहीपूर्ण रवैया साफ साफ देखा जा सकता है।

ज्ञात हो कि गत वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पांचवीं और कक्षा आठवीं में बोर्ड परीक्षा लिया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी पहले से नहीं की गई थी जिसकी वजह से बोर्ड परीक्षा में काफी अनियमितता देखने को मिली थी। बीच सत्र में अचानक 5वीं व 8वीं में बोर्ड परीक्षा होने का आदेश जारी कर दिया गया था जिसकी वजह से निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था। अधिकतर निजी विद्यालयों में शासन के द्वारा प्रदत्त पुस्तकों का उपयोग बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं किया जाता है ये विद्यालय बच्चों के लिए निजी प्रकाशन का पुस्तक उपयोग करते हैं। किंतु अचानक से बोर्ड परीक्षा होने के ऐलान से निजी विद्यालय के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से बहुत से विद्यार्थी परीक्षा में पूरक आ गए थे।

बिना प्रश्न पत्र के लिया जा रहा पूरक परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा गत दिनांक 23 जुलाई को 5वीं व 8वीं के बच्चों के पूरक परीक्षा का समय सारिणी जारी किया गया है जिसमें आज 28 जुलाई से पूरक आये बच्चों का परीक्षा लिया जाना है। जारी समय सारिणी में परीक्षा लेने के समय का कोई उल्लेख नहीं है। जब शासकीय विद्यालय के शिक्षकों से इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि पूरक परीक्षा के लिए कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा पूरक परीक्षा का प्रश्न पत्र भी नहीं दिया गया है। संस्था प्रमुखों को मौखिक रूप से बोला गया है कि आप अपनी संस्था में अपने तरीके से प्रश्न पत्र तैयार कर के पूरक परीक्षा सम्पन्न करा लेवें और बच्चों का कक्षाउन्नति कर लेवें।

बच्चों और अभिभावकों को जानकारी नहीं

5वीं व 8वीं के पूरक आये बच्चों और उनके अभिभावकों को पूरक परीक्षा की सही जानकारी नहीं मिल पाई है जिसकी वजह से आज होने वाले हिंदी विषय के परीक्षा में अधिकतर विद्यालय में बच्चे आज परीक्षा दिलाने नहीं पहुंच पाए हैं। संस्था द्वारा अभिभावकों से संपर्क करने पर पता चला कि बच्चे बाहर हैं जिसकी वजह से परीक्षा नहीं दे सके। अब सवाल यह है कि जो बच्चे परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए उनका कक्षाउन्नति कैसे होगा?

बोर्ड परीक्षा बना मजाक

गत सत्र 2024-25 में शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। उसमें जो विद्यार्थी पूरक आये थे उनका आज से पूरक परीक्षा लिया जा रहा है। पूरक परीक्षा भी मुख्य परीक्षा का ही हिस्सा होता है, मुख्य परीक्षा को बोर्ड पैटर्न में लेने के बाद पूरक परीक्षा को होम पैटर्न में लेने का आदेश शिक्षा विभाग के लचर व्यवस्था को साफ साफ बयां कर रही है। शासकीय विद्यालयों में होम एग्जाम में भी विभाग द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाता है किंतु यहाँ पर तो बोर्ड के पूरक परीक्षा में ही प्रश्न पत्र नहीं दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा का मजाक बना के रख दिया गया है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी अंकसूचियां भी त्रुटिपूर्ण

शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा पांचवीं व आठवीं के बच्चों को जारी किए गए अंकसूचियां भी काफी त्रुटिपूर्ण है। अधिकतर अंकसूचियों में गलत प्रिंट होने के वजह से अंकसूचियों को सुधार के लिए विभाग को वापस भेजा गया है जो आज पर्यंत तक सुधार कर के विद्यालयों को नहीं भेजा गया है। जिससे विद्यार्थियों को अंकसूची के लिए रोज भटकना पड़ रहा है।

 

Latest News

कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉकों की उल्लेखनीय उपलब्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व कृषि क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कोरबा(आधार स्तंभ) : नीति...

More Articles Like This

- Advertisement -