दीपका (आधार स्तम्भ)। एसईसीएल कर्मी की निर्ममता पूर्वक हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली, पत्नी ने अपने पति की हत्या सुपारी देकर कराई थी।
हत्यारा युवक कृष्णा नगर दीपका का है। जिसे कल शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ऊर्जा नगर गेवरा निवासी जगजीवन की हत्या 23 अप्रैल की दरमियानी रात धारदार हथियार से कर दी गई थी। हत्या का माजरा पत्नी ने अपनी आंखों से देखा था उसने अपने बयान में भी कहा था कि वह डर गई थी और बिस्तर पर ही अपने बच्चों के साथ दुबक गई थी। यहीं से शक की शुरुआत शुरू हुई और पुलिस ने उसे कड़ी पूछताछ की पहले तो वह ना नुकुर करती रही लेकिन अंततः वह टूट गई और कृष्णानगर दीपिका निवासी गोलू सोनी पिता दयाराम सोनी को सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराने की बात कही। पता चला है कि मृतका की पत्नी धनेश्वरी रात्रे ने गोलू सोनी से संपर्क कराने में किसी महिला ने मध्यस्थता की थी वह कौन महिला है इसका खुलासा पुलिस करेगी।
बरहाल इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है।
पुलिस ने हत्या के आरोपी गोलू सोनी को कोरबा से गिरफ्तार किया है एवम उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।