न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने न्यूज बॉय के लिए आयोजित किया शिविर, श्रम विभाग ने ई-श्रम कार्ड बनाया

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन निहारिका के तत्वाधान में श्रम विभाग के सहयोग से न्यूज बॉय के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में, घर-घर न्यूज पेपर डिलीवरी करने वाले न्यूज बॉय को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

श्रम विभाग कोरबा द्वारा न्यूज बॉय के लिए ई-श्रम कार्ड बनाया गया। लेबर इंस्पेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे ने अधिक से अधिक असंगठित कर्मकारों को राज्य और केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी।

इस शिविर में सत्येंद्र वर्मा, कुलदीप कुमार, संदीप केशवानी, पंकज धर दीवान, प्रदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, उमेश गुप्ता, जावेद, रामनारायण यादव, तपेश्वर राठौर, पतरस सिंग, राधे यादव, मनीष कौशिक, राहुल साहू, बबलू, भरत पांडे और अन्य साथी उपस्थित थे।

श्रम विभाग कोरबा की टीम लेबर इंस्पेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, पंकज भारद्वाज, महेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

पाली में दबंगई, जमीन विवाद कोर्ट में फिर भी तोड़ने लगाया मजदूर

नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे थे मौके पर, काम नहीं आई समझाइश मजबूर पुलिस फैना काट रही,विवाद रोकने सख्ती...

More Articles Like This

- Advertisement -