नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जुराली और कापूबहरा के किसानों की मुआवजे की मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है।

- Advertisement -

इस मामले में कमिश्नर कोट में सुनवाई चल रही है, लेकिन ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचआई) और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है, जिसके कारण वे आंदोलन करने को मजबूर हैं। प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

इस बीच, एनएचआई और राजस्व विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं ताकि मामला सुलझाया जा सके। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

Latest News

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला, सहायक ग्रेड-2 से लेकर प्यून तक…देखे लिस्ट..

रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला किया गया है. इसकी जद में कलेक्टर सहायक ग्रेड...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -