नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट से महिला की मौत, ग्रामीणों ने को किया चक्काजाम..

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : सुबह 6 बजे पाली थाना के चैतमा चौकी के कपोट में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। वही घटनास्थल में महिला की मौत हो गई , जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बिलासपुर कटघोरा मुख्य मार्ग कपोट मुख्य मार्ग में मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

सूचना के बाद पाली पुलिस व पाली तहसीलदार जानकारी के अनुसार कपोट के आश्रित गांव नवलडीह जमुना बाई पूर्ति (35) सुबह 6 बजे खेत में काम काम करने आई थी। महिला जब अपने नेशनल हाईवे सड़क को पर कर रही थी तभी अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाही पैदल चल रही जमुना बाई को अपनी चपेट में ले लिया। इससे महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाली थाना व चैतमा चौकी प्रभारी पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों वह गांव वालों ने नेशनल हाईवे बिलासपुर कटघोरा मुख्य मार्ग सड़क को जाम कर दिया उचित मुहावरे को लेकर प्रशासन व पुलिस बात करने का प्रयास किया किया गया। तहसीलदार द्वारा 25 हजार तत्काल सहायता राशि के लिए परिजनों व आक्रोशित लोगों को 3 घंटे सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ा। नेशनल हाईवे में चक्काजाम से तीनों सड़कों पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

 

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -