नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत बरीडीह में एक नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला का शव नहर में फंसा हुआ था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

- Advertisement -

मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने उरगा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 35-40 वर्ष है और उसकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

मामले की जांच उरगा थाने के अधिकारी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई महिला की पहचान के बारे में जानकारी दे सकता है, तो वह तुरंत संपर्क करें।

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Latest News

शराब की बोतल में निकला मकड़ी का टुकड़ा, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर

कोरबा। जिले में शराब प्रेमियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘शोले’ ब्रांड की शराब की शीशी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -