नदी में मिला मध्यप्रदेश के व्यापारी का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका…

Must Read

बलरामपुर (आधार स्तंभ) : जिले में चांदनी बिहारपुर-बलंगी मार्ग पर चपोता नदी के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यापारी के रूप में हुई है, जिसका ससुराल बलरामपुर जिले में है। शव के पास से मध्यप्रदेश नंबर की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसने मामले को और रहस्यमय बना दिया। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही बलंगी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को शव के पास मृतक की मोटरसाइकिल मिली, जिससे जांच में नया मोड़ आया। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जो घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार धुरू स्वयं मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति और परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही हैं, लेकिन मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। बलंगी पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -