धान खरीदी:12 से हड़ताल पर जाने डाटा ऑपरेटरों ने दी चेतावनी

Must Read

लंबित 3 मांगों पर संघ ने सरकार का कराया ध्यानाकर्षण

 

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) : अपनी लम्बित मांगों को लेकर छ.ग. समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने 12 दिसम्बर से बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी दी है।

 

संघ के प्रदेशाध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने पत्र के जरिए स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने की सूचना देते हुए खाद्य विभाग छ.ग. शासन एवं मंत्री स्वास्थ्य विभाग छ.ग. शासन के मौखिक आश्वासन के हवाले से लिखे आवेदन में कहा गया है कि मंत्री के आश्वासन पश्चात आज पर्यन्त हमारी मांगों पर कोई विचार कर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अतः प्रांतीय संगठन के आव्हान पर 3 सूत्रीय मांग को लेकर स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। निर्धारित आंदोलन तिथि में प्रदर्शन दिनाँक 12/12/2024 से मांग पूरी होने तक माना तूता धरना स्थल, नवा रायपुर होगा। 03 सूत्रीय मांग इस प्रकार है-

 

धान खरीदी कम्प्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डॉटा एन्ट्री आपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत हैं। समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर को खाद्य विभाग में संविलियन किया जाए।

नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/- रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए।

धान खरीदी नीति खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 की कंडिका-11.3.3 (आगामी खरीफ वर्ष 2025-2026 में समितियों में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा ऑउट सोर्सिग से नियोजित करने के संबंध में माह अप्रैल 2025 में कार्यवाही की जावें) को विलोपित किया जाए ।

उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के धान उपार्जन केन्द्रो में छ.ग. शासन द्वारा नियोजित 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे जिससे छ.ग. शासन के वर्तमान में चल रहे समर्थन मूल्य धान खरीदी का अति महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

 

 

Latest News

HIV पॉजिटिव महिला केस पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ पीड़िता को 2 लाख रुपए मुआवजा देने के...

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में एचआईवी पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में...

More Articles Like This

- Advertisement -