कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रार्थी किरण कुमार यादव ने दिनांक 26/07/2025 को थाना दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर दीपका पुलिस ने सुनील देवार, पिता: राजेन्द्र देवार,उम्र: 24वर्ष ,पता: बालौदा, थाना बालौदा, जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से 4 बाइक बरामद कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
चोरी के 04 मोटरसाइकिल का विवरण :
1️⃣ हिरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक: CG12AY4211
🔧 चेचिस नं: MBLHAW039KHB05107 | इंजन नं: HA11ENKHB10191
2️⃣ होण्डा सीबी साइन क्रमांक: CG12AW1976
🔧 चेचिस नं: ME4JC65ACJ7044011 | इंजन नं: JC65E72069700
3️⃣ हीरो स्पेनडर प्लस क्रमांक: CG12BK4368
🔧 चेचिस नं: MBLHAW234P4E11630 | इंजन नं: HA11E8P4E46036
4️⃣ टीव्हीएस लूना