कोरबा-दीपका(आधार स्तंभ) : एसईसीएल दीपका क्षेत्र के MTK-02 में हाजिरी प्रक्रिया को लेकर बीते कुछ दिनों से कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, यहां बीते कुछ दिनों से प्रबंधन द्वारा MR और DR कर्मचारियों की हाजिरी एक केबलमैन से लगवाई जा रही है Employee code 24912006 Post- Cable. Man (Catgari-E) है।
बिना ऑफिस ऑर्डर पर उठ रहे सवाल
कर्मचारियों का कहना है कि इस व्यवस्था को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऑफिस ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। यही कारण है कि इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
सांविधिक पोस्ट पर तैनाती का मुद्दा, एक बड़ा सवाल?
जानकारी के अनुसार, MTK पोस्ट एक Statutory (सांविधिक) पद है, जिस पर कार्य करने के लिए कोल इंडिया के नियमों के मुताबिक II ग्रेड क्लर्क होना आवश्यक बताया गया है। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति लिपिक नहीं है तो उसका आधिकारिक प्राधिकरण (Authorization) बनाना भी संभव नहीं होता। इस तथ्य को माने तो यह पदस्थापना गलत है मगर अधिकारी अपनी मनमर्जी करने में लगे हुए हैं।
दीपका खदान में वर्तमान में कुल 3 MTK हैं, जहां लगभग 12 हाजिरी बाबू कार्यरत बताए जाते हैं और हाजिरी की प्रक्रिया किसी अन्य श्रेणी के कर्मचारी से कराए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया नियमों के विपरीत है और पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।
गौरतलब है कि इस तरह के कई मामले यहां पर सुचारू रूप से जारी है जो कि बिना किसी नियम के ही जबरन थोप दिया गया है। कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों का कहना है कि यदि स्थिति स्पष्ट नहीं की गई तो इसे लेकर असंतोष और बढ़ सकता है।