कोरबा (आधार स्तंभ) : सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर मारपीट व लूटपाट की वारदात को 6 लोगों ने अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक मांझी मोहल्ला धनुवार पारा कोरबा निवासी शक्ति सहिस पिता सतीश सहिस प्लंबर का काम करता है। घटना दिनांक 03 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे उसे मोतीसागरपारा के चिंटू एवं नानू तथा उनके अन्य साथियों के द्वारा अपहरण कर सामुदयिक भवन ले जाया गया। उसने बताया कि सुबह 9 बजे नास्ता करने के लिए गया था,तब घटना की गई। इसके पहले 02 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के समय उसका हाथ कुछ लड़के को लग गया था जो कि दो लोग शनि मंदिर के पास निवास करते हैं, उनका नाम अज्ञात है। उनके साथ मोतीसागर पारा के दो युवक नाम चिंटू एवं नानू, ये सभी दो बाईक में सवार हो कर लगभग छःलोगों ने उसे पकडकर सामुदायिक भवन ईतवारी बाजार कोरबा में ले जा कर बहुत मारपीट किया।
उनके खौफ से कोई भी व्यक्ति गवाही देने से मना कर दिये। उसके मोबाईल को लूट कर उसके ही मार खाने का वीडियो बनाया गया। वह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। लिखित शिकायत में कहा कि यदि उसे कुछ हो जाता है तो सब जवाबदारी उन लड़कों के ऊपर होगी। प्रार्थी शक्ति सहिस की रिपोर्ट पर आरोपियों चिन्टू, नानू एवं उसके अन्य साथी के विरुध्द धारा 115(2), 140(3), 296, 3(5) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।