दादरखुर्द में जमीन पर अवैध कब्जा, काम रोकने के निर्देश

Must Read

कोरबा (आधार स्तम्भ)। दादर खुर्द इलाके में नंदू कोरि की जमीन पर बेजा कब्जा करने के साथ निर्माण किया जा रहा है। यहां वहां शिकायत करने के साथ यह मामला आगे चला गया है। पीड़ित पक्ष ने एसपी से भी शिकायत की है। जानकारी प्राप्त होने पर मौके पर चल रहे काम को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

यह इलाका है पटवारी हल्का नंबर 21 का जिसमें दादर खुर्द और आसपास का क्षेत्र शामिल है। खबर के अनुसार महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले चूड़ी व्यवसायी नन्दू कोरी ने कुछ वर्ष पहले यहां पर जमीन खरीदा था। जिस पर अब अन्य व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। नन्दू ने बताया कि इस तरह के काम से बेटियों के विवाह के लिए रुपैया जुटाने में दिक्कत हो रही है। बताया गया कि इस मामले की शिकायत कई जगह की गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में स्थगन आदेश जारी हो गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और दादर खुर्द में नंदू कोरी की जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया है।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -