तालाब में डूबने से हुई युवक की मौत

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के निवासी बलदेव कैवर्त (24) दिनांक 12 अगस्त को नहाने के लिए जूना तालाब गए थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने पर ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की।

ग्रामीणों की तलाश के बाद भी बलदेव का कोई पता नहीं चला, जिससे उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। अगली सुबह जब ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे, तो उन्हें बलदेव का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना तुरंत उरगा पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बलदेव की मौत तालाब में डूबने से हुई है। इस हादसे से बलदेव के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -