तमनार पालीघाट मोड़ पर ट्रेलर की भिड़ंत, बाल बाल बचा एक ड्राइवर एक गंभीर ! पढ़े पूरी खबर

Must Read

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान रायगढ़

- Advertisement -

रायगढ़(आधार स्तंभ) : तमनार आज दिनांक 01/07/2025 को सुबह लगभग 7:30 बजे रायगढ़ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG 10 BS 8595) ने हमीरपुर से रायगढ़ की ओर जा रहे लोड वाहन (क्रमांक OD 16 N 0116) को पालीघाट मोड़ के समीप टक्कर मार दी। हादसे में लोड वाहन के एक ड्राइवर का हाथ टूट गया, जबकि दूसरा ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

सौभाग्य से यह घटना सुबह के समय हुई, जब आम नागरिकों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। इसी दौरान रायगढ़ की ओर जा रहा एक बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा।

ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा ट्रेलर चालक की लापरवाही और अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण हुआ। पालीघाट से हमीरपुर बॉर्डर तक ट्रेलर चालकों द्वारा लगातार तेज गति बनाए रखने से आमजन, स्कूल जाने वाले बच्चे, बाइक सवार तथा पैदल राहगीर रोजाना खतरे में रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि यह मार्ग रायगढ़ से सुंदरगढ़ को जोड़ने वाला एनएच-49 है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही और जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। पालीघाट के आसपास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक शाला तथा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले करीब 500 बच्चों का प्रतिदिन आवागमन होता है, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की जाए, ताकि स्कूली बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को चक्का जाम जैसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Latest News

किसान जवान संविधान सभा को सफल बनाने सरायपाली में आयोजित हुई बैठक

विधायक चातुरी नंद और प्रभारी आलोक चंद्राकर ने ली बैठक सरायपाली(आधार स्तंभ) : विधायक कार्यालय सरायपाली में कांग्रेस पदाधिकारियों और...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -