ड्राइवर और हेल्पर को पीटा फिर लूट ले गए पैसे

Must Read

शराब दुकान के बाहर वारदात, जाम लगने पर आए थे; अस्पताल में इलाज जारी

कोरबा (आधार स्तम्भ).  कोरबा में ट्रेलर चालक और उसके एक हेल्पर मित्र से मारपीट के बाद लूट हो गई। दोनों रास्ते में जाम लगने पर शराब दुकान शराब लेने आए थे। तभी 6 से 7 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर-चांपा जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला अजय कुर्रे ट्रेलर चालक है। रविवार रात कोयला ले जाने के दौरान वह रास्ते में फंस गया था। इसके बाद उसने हेल्पर मित्र भुवनेश्वर पाल से संपर्क किया। दोनों साथ में लालघाट शराब दुकान पर शराब लेने गए थे।

बताया गया कि यहां पर पहले से 6 से 7 लोग मौजूद थे। इन्होंने अजय कुर्रे और भुवनेश्वर पाल से पहले किसी बात को लेकर विवाद किया। फिर दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके पास रखे 10 हजार कैश लेकर भाग गए। मारपीट में घायल ड्राइवर और हेल्पर को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां उनका उपचार जारी है।

इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मामले में जांच जारी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Latest News

टीपी नगर में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, जाम में फंसे लोग…

कोरबा (आधार स्तंभ) :  टीपी नगर स्थित सीएसईबी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा हुआ है, जिससे...

More Articles Like This

- Advertisement -