डैम के पास मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

Must Read

रायगढ़(आधार स्तंभ) :  कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्च भिठ्ठी डैम नलवा साइडिंग के समीप रविवार को एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रभु नाथ चौहान पिता मतराम चौहान, निवासी वार्ड क्रमांक 2, कचोदा मोड़ चौक, थाना जैजैपुर, जिला शक्ति के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की। घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है,

जिससे यह संकेत मिल रहा है कि घटना स्थल पर वह स्वयं पहुंचा था या पहुंचाया गया। मौके पर डीएसपी सुशांतो बनर्जी, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और कोतरा रोड थाना प्रभारी मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार, प्रभु नाथ चौहान 17 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से निकले थे, जिसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। लगातार संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने 19 अक्टूबर की शाम कोतरा रोड थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के अगले दिन ही उनकी लाश डैम के स्टापर पर मिली।

परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक श्रमिक विहार कॉलोनी में रहकर जिंदल कंपनी के सप्लाई विभाग में कार्यरत था। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है।

Latest News

घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने छह घंटे में दोनों आरोपियों को धर दबोचा, भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़, 23 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी...

More Articles Like This

- Advertisement -