ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर युवक घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Must Read

कोरबा(आधार स्तम्भ) : सर्वमंगला-कनबेरी-कनकी मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। बेचने के लिए सब्जी छोड़ने जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है।

घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है। सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चंद्रनगर जटराज निवासी भागीरथी पटेल खेती-बाड़ी करता है। वह प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक में सब्जी लेकर सर्वमंगला चौक जा रहा था। वह गांव के समीप जोड़ा पुल के पास पहुंचा था कि इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एयू 1380 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 12 एटी 6845 को ठोकर मार दिया। घटना में बाइक सवार भागीरथी पटेल को गंभीर चोटे आई । लोग मौके पर एकत्रित होते इससे पहले चालक वाहन छोड़ भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग में तेज रफ्तार से वाहनों का परिचालन किया जाता है, जिससे आए दिन घटना हो रही है। सर्वमंगला पुलिस घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -