जूटमिल पुलिस ने फरार गांजा तस्कर को पकड़ा, एनडीपीएस मामले में कोर्ट पेश कर भेजा जेल

Must Read

 

                              कुलदीप चौहान, रायगढ़ 

रायगढ़, 4 अक्टूबर(आधार स्तंभ) :  जूटमिल पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करने वाले गिरोह के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) पिता पंकज लकड़ा निवासी छातामुड़ा संत विनोबा नगर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

गौरतलब है कि 25 अगस्त की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर गढ़उमरिया मेन रोड में घेराबंदी कर ओडिशा से गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) पिता स्व. पिताम्बर सिंह राजपूत निवासी बाझीनपाली थाना जूटमिल और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे। दोनों के कब्जे से 1 किलो 558 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 15 हजार रुपये), होंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG-13-AM-7231 (कीमत लगभग 30 हजार रुपये) तथा दो मोबाइल फोन (वीवो और रियलमी नारजो) बरामद किए गए थे।

पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वे फरार आरोपी सुलेमान लकड़ा के साथ मिलकर ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लाकर रायगढ़ क्षेत्र में बिक्री करते हैं। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा था, जबकि मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा घटना के बाद से फरार था।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को घेराबंदी कर पुलिस ने सुलेमान लकड़ा को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिवेदन तैयार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के पर्यवेक्षण में जूटमिल पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार पर फिर एक बार सख्त प्रहार किया गया है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -