कोरबा(आधार स्तंभ) : भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने अपनी बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस सूची में कोरबा शहर के मंडलों को विशेष महत्व दिया गया है, जबकि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों को अपेक्षाकृत कम तवज्जो मिलने से संगठन के भीतर असंतोष की स्थिति बनती दिख रही है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रेणुका राठिया और युवा नेता अजय कंवर को जिम्मेदारी सौंप कर राठिया व कंवर वर्ग को साधा गया है। यह वही विधानसभा क्षेत्र है जहाँ से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर चुनाव हार चुके हैं। इसी तरह पाली-तानाखार विधानसभा से विवेक मारकंडे और कमला किंडो को स्थान दिया गया है। राजनीतिक हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह जातीय समीकरण साधने की कोशिश है, क्योंकि गोंड़ बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र से किसी भी गोंड़ समाज के प्रतिनिधि को जगह नहीं मिली।
इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा से संजय शर्मा को जिला महामंत्री जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, हाल ही में उनके खिलाफ कटघोरा नगर पालिका चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों की लिखित शिकायत भी हुई थी। ठेका कार्यो को लेकर भी वे सांगठनिक चर्चा में हैं इसके बावजूद उन्हें प्रमुख पद दिया गया है जिससे असंतोष दूसरे दावेदारों में है किंतु मौन रहकर सही वक्त का इन्तजार कर रहे हैं।
जारी की गई 18 पदाधिकारियों की सूची में 10 नाम कोरबा शहर से हैं। कोसाबाड़ी मंडल से पाँच पदाधिकारी चुने गए हैं, लेकिन जिले के अन्य हिस्सों को संतुलित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया। ब्राह्मण समाज के पाँच पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अग्रवाल समाज और गोंड़ समाज को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। जिले के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्यकारिणी सामाजिक और राजनीतिक संतुलन साधने में विफल रही है।
युवा कार्यकर्ताओं को मिला स्थान : जिलाध्यक्ष
इस नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि इस कार्यकारिणी का गठन और इसकी घोषणा प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन पश्चात की गई है। चारों विधानसभा, हर वर्ग एवं समुदाय के कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा गया है। युवा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जो काफी अनुभव भी रखते हैं और निरंतर भारतीय जनता पार्टी का कार्य करते आ रहे हैं। इनके साथ मिलकर कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी (संगठन ) को मजबूत बनाने एवं सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।