जांजगीर-चांपा (आधार स्तंभ) : जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आज प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुदाल और स्कूटी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युवराज निषाद और ईश्वरी बाई केंवट के रूप में हुई है। युवराज निषाद रौना कापा का निवासी है, जबकि ईश्वरी बाई केंवट कोटमीसोनार की निवासी है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुदाल और स्कूटी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस मामले में सायबर सेल और अकलतरा थाना पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। निरीक्षक भास्कर शर्मा, निरीक्षक सागर पाठक, ASI विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा ।