पनगवां के जनप्रतिनिधियों ने पुलिया को लेकर जताई नाराजगी
कोरबी -चोटिया(आधार स्तंभ) : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क पर बनी पुलिया इस बारिश में बह गई।आवागमन ठप्प होने के साथ ही पुलिया की तस्वीर बदल गई है।
जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सरमा से ग्राम पंचायत पनगवां जाने वाले पीएमजीएसवाई मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुलिया बारिश की मार नहीं सह सका। 25 जुलाई की सुबह पुलिया की तस्वीर बदल गई। नाले में पानी इतना भर गया कि पुलिया से ऊपर पानी जाने लगा जिसमे पी एम जी एस वाई की सड़क व पुलिया वाल बह गए। मुख्य मार्ग होने के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं। मौके पर सरमा पंचायत के हल्का पटवारी उपेंद्र शुक्ला, सरपंच शिवकुमार उईके, पंच जितेंद्र भारद्वाज, पनगवां सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, पहुंचे।

इस संबंध में सरपंच धरम पाल मरकाम ने हमारे समाचार सहयोगी सुशील जायसवाल को बताया कि हमें नाराजगी है कि विभाग के कार्य से जहां दो नाले का पानी मिल कर एक होकर जाता है, वह भी तेज बहाव के साथ बह गया है। पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा एक छोटा रपटा ही बना कर खाना पूर्ति कर दिया गया था,जिसके ऊपर से पानी जा रहा था,अब पुलिया के नींव में भी दरार आने लगी है और साइड वाल बह गया है, सड़क भी धीरे धीरे बहने की कगार पर है। ऐसे में विभाग के ठेकेदार को बेहतर और टिकाऊ पुलिया निर्माण करना चाहिए,न कि काम चलाने लायक कार्य हो।

सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम ने ग्रामीणों को आग्रह किया है कि आवागमन न करें, रपटा पुरी तरह जर्जर हालत में है और कभी भी बहाव की स्थिति में है, संयम बनाए रखें। मार्ग में रात्रि दुर्घटना न हो इसके लिए कोटवार को भी मुनादी करने व उक्त मार्ग को बंद करने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई है। सरपंच शिवकुमार उईके एवं पनगवां सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, पंच जितेंद्र भारद्वाज ने कहा है कि शीघ्र ही वर्षा ऋतु समाप्त होते ही संबंधित विभाग को पुलिया निर्माण कार्य हेतु पंचायत से प्रस्ताव कर कार्यवाही के लिए अल्टीमेटम तैयार कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। फिलहाल पनगवां के ग्रामवासियों को कोरबी रविवारीय साप्ताहिक बाजार एवं अन्य स्थानो पर आने-जाने के लिए पंचायत जलके, होकर 15 किलोमीटर दूरी तय कर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।