बिलासपुर(आधार स्तंभ) : इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के नाम पर रेलवे ने 4 पैसेंजर ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया है। पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चलेगा, जिससे 6 से 15 अगस्त तक 4 ट्रेन कैंसिल रहेगी। रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जाएगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। पूर्व तटीय रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
6 अगस्त से 14 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 अगस्त से 15 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 अगस्त से 14 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 अगस्त से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
छत्तीसगढ़ के लगातार कैंसिल और लेट हो रही ट्रेनों की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। SECR ने अप्रैल से जून 2025 के बीच 1,994 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इन रद्द ट्रेनों में से लगभग 48% यानी 911 ट्रेनें रायपुर रूट से होकर गुजरती हैं। इसके अलावा 11 हजार 733 ट्रेनें देरी से चलीं हैं।
इसमें हैरानी की बात ये है कि ट्रेनों के लेट और कैंसिल होने की वजह से कितने यात्री प्रभावित हुए हैं, इसकी जानकारी SECR के पास नहीं है। रायपुर डिवीजन में हर महीने 1 लाख 68 हजार से अधिक टिकट रद्द हो रही हैं, जिससे रेलवे को करीब 16 करोड़ रुपए हर महीने नुकसान हो रहा है।