छत्तीसगढ़ की ‘पार्टी क्वीन’ नव्या मलिक का काला कारोबार उजागर, कोर्ट में आज होगा पेश…

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित ड्रग्स केस में आज एक नया मोड़ आने वाला है। हाई-प्रोफाइल आरोपी नव्या मलिक, जो रायपुर की ग्लैमरस पार्टियों की ‘क्वीन’ के रूप में जानी जाती हैं, समेत सभी 9 गिरफ्तार आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की पूछताछ से सामने आए चौंकाने वाले खुलासों ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है मुंबई-गोवा की लग्जरी पार्टियों से लेकर रायपुर के फार्महाउसों तक, जहां ड्रग्स के साथ अश्लील गतिविधियां फर्राटेदार रफ्तार से चल रही थीं।

पार्टियों का काला राज: नव्या और विधि का ‘इवेंट एम्पायर’-

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नव्या मलिक और उनकी साथी विधि अग्रवाल हर महीने मुंबई और गोवा का चक्कर लगाती थीं, जहां अमीर घरानों के युवा-युवतियां रात भर की ‘हाई-वोल्टेज’ पार्टियों में डूब जाते थे। रायपुर, नया रायपुर, मंदिर हसौद, वीआईपी रोड और चंद्रखुरी के पॉश होटलों, रिसॉर्ट्स, क्लबों और फार्महाउसों पर इनका राज था। विधि की इवेंट कंपनी ‘बिहाइंड द सीन्स’ न्यू ईयर सेलिब्रेशंस और बड़े इवेंट्स के बहाने ड्रग्स का जाल बुनती थी।

 

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि पार्टियां 25-30 लोगों से शुरू होतीं, लेकिन आधी रात के बाद सिर्फ 10-15 ‘खास मेहमान’ रह जाते – जिनके बीच ड्रग्स के साथ अश्लील हरकतें आम थीं। हैरानी की बात, इनका नेटवर्क बड़े उद्योगपतियों, बिजनेसमैन, सीए, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों तक फैला था। नव्या के मोबाइल से मिली चैट्स ने ड्रग्स खरीदारों की लिस्ट तैयार कर दी है – अब इन ‘उपभोक्ताओं’ को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और उनके परिवारों को अलर्ट किया जाएगा।

Latest News

युवक का अपहरण कर पीटा,पीटने के बाद रास्ते में फेंका,CSEB कर्मी समेत 4 पर मामला दर्ज

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  कोरबा में एक आदिवासी ठेकेदार के साथ अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -