चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश, अब फिर 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से चैतन्य की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की है। ईडी शराब घोटाले से जुड़े मामले पर लगातार पांच दिन तक चैतन्य बघेल से पूछताछ की है।

बता दें कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था, जो 22 जुलाई को खत्म हो रही है।बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को घोटाले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर और पूछताछ जरूरी है।

Latest News

आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

  सक्ती (आधार स्तंभ) : राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट "एक" प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के...

More Articles Like This

- Advertisement -